बालको की टेर सुनकर माँ को आना चाहिए

बालको की टेर सुनकर माँ को आना चाहिए,
अपने बच्चो के अश्को को ना भुलाना चाहिए....

ध्यानु ने भी तुझे बुलाया अकबर ने भी था आजमाया,
बालको पर माँ को ममता ही दिखाना चाहिए,
अपने बच्चो के अश्को को ना भुलाना चाहिए.....

बालको की माँ ही आस है माँ पर उनको बड़ा विश्वास है,
बच्चो की गलती पे माँ को समझाना चाहिए,
अपने बच्चो के अश्को को ना भुलाना चाहिए....

मैं तो एक नादान हूँ मैया कुर्मी अमन अनजान हूँ मैया,
केशव शर्मा को भी निशदिन भेटे गाना चाहिए,
अपने बच्चो के अश्को को ना भुलाना चाहिए....
download bhajan lyrics (390 downloads)