तूँ है बाबा मेरा

तूँ है बाबा मेरा, मैं हूँ सेवक तेरा l
मेरी विगड़ी, बनाना तेरा काम है l
छोड़ दी किश्ती हमने, तेरे नाम पर l
अब किनारे, लगाना तेरा काम है l
तूँ है बाबा मेरा, मैं हूँ ,,,,,,,,,,,,,,,,,

दर तेरे आ गया, दुनियाँ छोड़कर l
क्यों बैठे हो बाबा जी, मुख मोड़ कर l
होगी बदनामी किसकी, तूँ यह सोच ले l
लाज रखनी, न रखनी तेरा काम है l
तूँ है बाबा मेरा, मैं हूँ ,,,,,,,,,,,,,,,,,

तूँ है नाथों का नाथ, तेरे दर की अदा l
अर्ज़ सुन ले बाबा, मेरे दिल की सदा l
मस्त हरदम रहूँ, मस्ती उतरे नहीं l
ऐसा जाम, पिलाना तेरा  काम है l
तूँ है बाबा मेरा, मैं हूँ ,,,,,,,,,,,,,,,,,

कैलाश कहता है ख़ाली, नहीं जाऊँगा l
जान अपनी मैं कुर्बान, कर जाऊंगा l
तेरी भोली सूरत ने है घायल किया l
आगे मलहम, लगाना तेरा काम है l
तूँ है बाबा मेरा, मैं हूँ ,,,,,,,,,,,,,,,,,

अपलोडर- अनिलरामूर्तिभोपाल

download bhajan lyrics (468 downloads)