ललना को पलना झूला रही रे देखो यशोमती मैया

ललना को पलना झूला रही रे देखो यशोमती मैया,
यशोमती मैया यशोदा मैया,
ललना को पलना झूला रही रे देखो यशोमती मैया.....

कभी पलना कभी गोदी उठामे,
अपने ललन को झूला झूलामें,
कभी-कभी लोरी सुना रही रे देखो यशोमती मैया,
ललना को पलना झूला रही रे देखो यशोमती मैया.....

मेरा मुन्ना कृष्ण कन्हैया,
आज बनी मै यशोदा मैया,
मन में अति हर्षाय रही रे देखो यशोमती मैया,
ललना को पलना झूला रही रे देखो यशोमती मैया.....

उगटन मलमल लाल निलामे,
चंदन का वो तिलक लगामे,
माखन मिश्री खिला रही रे देखो यशोमती मैया,
ललना को पलना झूला रही रे देखो यशोमती मैया.....

सबसे ऊंचा मेरे लाला को झूला,
ब्रह्मा विष्णु झूला रहे झूला,
मंद मंद मुस्काए रही रे देखो यशोमती मैया,
ललना को पलना झूला रही रे देखो यशोमती मैया.....
श्रेणी
download bhajan lyrics (396 downloads)