माफ़ करना गुनाह मेरे

माफ़ करना गुनाह मेरे हे साईं भगवान,
मैं जनता हु बहुत कठिन है किसी के अवगुण माफ़ करना,

कहा राम है कहा है सीता,
कहा भरत है कहा है लश्मन,
कदम कदम पे दिखाई देवे मुझको रावन माफ़ करना,
माफ़ करना गुनाह मेरे......

मैं एक भिखारी तू ही बता मेरे पास क्या है तेरे सिवा,
मिला जो कुछ वो कर रहा हु तुमि को अर्पण माफ़ करना,
माफ़ करना गुनाह मेरे.......

हमारे एक आस पूरी करदो,इसी जनम में ही मुक्त करदो,
कहा उठाऊ इतने जन्मो का भोज भगवन माफ़ करना,
माफ़ करना गुनाह मेरे......

श्रेणी
download bhajan lyrics (1019 downloads)