मां बाला सुन्दरी दर्श दिखा दो

माँ बाला सुन्दरी दर्श दिखा दो -2
दर्शन की प्यासी अंखियाँ है कब से
नैनो की अब तो प्यास बुझा दो

जग माया में भटका है प्राणी
धन दौलत ये संग ना जानी
मोह माया का जाल हटा दो
माँ बाला सुन्दरी दर्श दिखा दो

ममता की मुरत सब की तू मैया
तू ही है जग की पालक तू ही रचईया
सोई किस्मत अब तो जगा दो
माँ बाला सुन्दरी दर्श दिखा दो

तेरे बिन मेरा कोन सहारा
भटके भवर में नईया दिखे ना किनारा
सिंगला को अब तो चरणी लगा लो
माँ बाला सुन्दरी दर्श दिखा दो

download bhajan lyrics (156 downloads)