विश्वास करके देख ले वो दौड़ा आयेगा

एहसान तेरा भी प्यारे सब मोड़ा जाएगा
विश्वास करके देख ले वो दौड़ा आएगा,

विश्वास शबरी का भी एक दिन रंग लाया था
महलों को छोड़कर जंगल में प्रभु राम आया था
तू एक बुला के देख ले वो जोड़ा आयेगा
विश्वास करके देख ले वो दौड़ा आयेगा

विश्वास नरसी का भी एक दिन रंग लाया था
नानी का मायरा भरने मेरा श्याम आया था
तू दर से खाली श्याम के ना मोड़ा जायेगा
विश्वास करके देख ले वो दौड़ा आएगा

विश्वास द्रोपती ने  किया मेरे श्याम के उपर
वो लाज बचाने आ गया दरबार के भीतर
तु हाथ उठाकर मांग ले झोली भर जायेगा
विश्वास करके देख ले वो दौड़ा आएगा

एहसान तेरा भी प्यारे सब मोड़ा जाएगा
विश्वास करके देख ले वो दौड़ा आएगा

मनोज कुमार कामरा
गजसिंहपुर
9772596425

श्रेणी