मेरी तुमको यार वधाई है

तूने श्याम से प्रीत लगाई है,
मेरी तुमहो यार बधाई है,

तेरी प्रीत यार दिन रेन बड़े ,
तूने अशुरु धार बहाई है,
मेरी तुमको यार वधाई है,

इस पथ पर कांटे मिलते है,
रुकना नही श्याम सहाई है,
मेरी तुमको यार वधाई है,

तुझे मोकश परम पद पाना है,
तूने सची राहे बनाई है,
मेरी तुमको यार वधाई है,

जब श्याम से नैना चार हुए,
पप्पू ने सूद विसराई है,
मेरी तुमको यार वधाई है
download bhajan lyrics (902 downloads)