मेरे सिर पर सदा ही तेरा हाथ रहे

मेरे सिर पर सदा ही तेरा हाथ रहे,
मेरे जोगी तू हमेशा मेरे साथ रहे,
साथ रहे मेरे साथ रहे तू मेरे साथ रहे,
मेरे सिर पर सदा ही तेरा हाथ रहे,

अंदर तू है बहार तू है,
मेरे रोम रोम विच तू है,
अंधेरो में जैसे चिराग रहे,
मेरे बाबा तू हमेशा मेरे साथ रहे

ऐसी किरपा मुझ पर होइ,
खुशिया ही खुशियां होड़ न कोई,
जैसे बचो के संग माँ बाप रहे,
मेरे बाबा तू हमेशा मेरे ...

जोगी सोहना सिंगियाँ वाला,
वगल में झोली गल रूद्र माला,
सच्चे भगतो में तेरा वास रहे,
मेरे बाबा तू हमेशा मेरे साथ रहे

दर्शन तेरा देख के जीवा तेरे चरण मैं धोये धोये पीवा,
सोनी के लावो पे तेरा जाप रहे,
मेरे सिर पर सदा ही तेरा हाथ रहे,
download bhajan lyrics (858 downloads)