खाटू के श्याम बिहारी झोली भर दो हमारी

खाटू के श्याम बिहारी ,झोली भर दो हमारी,
हमतो है दर के भिखारी,झोली भर दो हमारी
भर दो हमारी, झोली भर दो हमारी,
खाटू के श्याम बिहारी ,झोली भर दो हमारी,

तुम सा दयालु दूजा ना देखा,
पल मे बदल दे जो किसमत की रेखा,
लाखो की किस्मत सवारी,
खाटू के श्याम बिहारी ,झोली भर दो हमारी,

हमने तो तुमको ही अपना बनाया,
चोकथ पर तुम्हारी डेरा लगाया,
सेवा करे गये तुम्हारी,
खाटू के श्याम बिहारी ,झोली भर दो हमारी,

मन तेरी भगती मे हर दम रमाओ,
जी भर के महिमा तुम्हारी सुनाऊ,
चरणों में रखलो पुजारी
खाटू के श्याम बिहारी ,झोली भर दो हमारी,

ना हो कमी कोई ऐसा तू वर दे,
सब भगतों को दीवाना करदे,
श्याम सुन्दर बलहारी,
खाटू के श्याम बिहारी ,झोली भर दो हमारी,
download bhajan lyrics (1195 downloads)