तुम आना भोले बाबा मेरे माकन में

तुम आना भोले बाबा मेरे माकन में,
दम दम डमरू बाजे सारे यहान में,

डमरू की दम दम सुन के गणपति भी आ गये,
संग रिधि सीधी लाना मेरे माकन में,
दम दम डमरू........

डमरू की दम दम सुन के ब्रह्मा भी आ गये,
संग ब्रह्मणि को लाना मेरे माकन में,
दम दम डमरू........

डमरू की दम दम सुन के विष्णु भी आ गये,
संग लक्ष्मी को लाना मेरे माकन में,
दम दम डमरू........
श्रेणी
download bhajan lyrics (1662 downloads)