मेरे श्याम ने आना है

मेरे श्याम ने आना है,
इस घर को सजाने दो,
अपने घर को सजाने दो,
मंदिर को सजाने दो,
मेरे श्याम ने आना है....

सुना हैं मेरे मोहन,
सबसे नज़र मिलाते हैं,
जरा हट जाओ भक्तों,
नज़रें तोह मिलाने दो,
मेरे श्याम ने आना है....

सुना हैं मेरे मोहन,
हाथों से लुटाते हैं,
जरा हट जाओ भक्तों,
मुझे झोली फ़ैलाने दो,
मेरे श्याम ने आना है....

मेरा जाना वहां मुश्किल,
तेरा आना यहाँ मुश्किल,
जरा हट जाओ भक्तों,
मुझे दर्शन तो पाने दो,
मेरे श्याम ने आना है....

मुझे श्याम से करनी है,
दिल की वो दो बातें,
या मेरे बन जाओ,
साराना बना लो,
मेरे श्याम ने आना है....
श्रेणी
download bhajan lyrics (426 downloads)