मेरे प्राण धन श्री राधा रमणं

मेरे प्राण धन श्री राधा रमणं,
राधा रमणं मेरे कमल नयन,
मेरे प्राण धन....

देखा तुम्हें जब से हुआ मैं तुम्हारा,
लगता है जन्मों का नाता हमारा,
छुटे कभी ना ये कोमल चरणं,
मेरे प्राण धन श्री राधा रमणं,
राधा रमंण मेरे कमल नयन,
मेरे प्राण धन....

राधा रमंण पे मैं बली बली जाऊं,
मोहनीं सुरत पे सर्वस्व लुटाऊं,
कर जो लिया मेरे मन का हरणं,
मेरे प्राण धन श्री राधा रमणं,
राधा रमंण मेरे कमल नयन,
मेरे प्राण धन....

जीवन डोर मैंनें बान्धीं है तुम से,
बन्धंन प्रेम का निभालो ये हम से,
बावरें मन का करलो हरणं,
मेरे प्राण धन श्री राधा रमणं,
राधा रमंण मेरे कमल नयन,
मेरे प्राण धन....
श्रेणी
download bhajan lyrics (502 downloads)