श्यामा प्यारी बृषवान दुलारी श्री राधे

बरसाने वाली बड़ी प्यारी प्यारी,
श्री राधे हमारी श्री राधे,
मेरी श्यामा प्यारी बृषवान दुलारी श्री राधे हमारी श्री राधे,

ओ सारे ब्रिज की ठकुरानी श्री राधे,
यहाँ बोले सभी राधे राधे राधे,
अरे गोपीवण में नीले मधुवन में श्री राधे हमारी श्री राधे,
बरसाने वाली बड़ी प्यारी प्यारी,
श्री राधे हमारी श्री राधे,

राधा के बिना श्याम आधे,
राधे चाहे तो श्याम से मिला दे,
अरे यमुना तट पे और पनघट पे श्री राधे हमारी श्री राधे,

ओ वृद्धावन में श्री राधे रानी,
राशिको के हिरदये में महारानी,
अरे श्याम कुंड में श्री राधा कुंड में श्री राधे हमारी श्री राधे,
बरसाने वाली बड़ी प्यारी प्यारी

भगत तुम को पुकारे राधे राधे,
श्याम संग में पधारो श्री राधे राधे,
तेरी प्यारी छवि मेरे मन में वसि श्री राधे हमारी श्री राधे,
बरसाने वाली बड़ी प्यारी प्यारी

मेरा जीवन हवाले तेरे राधे,
आस तुमसे लगी मेरी राधे रानी,
पार नाइयाँ करो मेरी विपदा हरो श्री राधे हमारी श्री राधे,
श्री राधे हमारी श्री राधे,
बरसाने वाली बड़ी प्यारी प्यारी
श्रेणी
download bhajan lyrics (916 downloads)