तुम मेरी झोली भरदो

तुम मेरी झोली भरदो मुझपर एहसान करदो,
मेरे सरकार बाबा आया हु तुम्हारे दर पे,
करने दीदार साई आया हु तुम्हारे दर पे,

मेरे गम ने बहुत रुलाया मुझको मेरे बाबा,
इस दुनिया ने बहुत सताया मुझको मेरे बाबा,
मैं हु किस्मत का मारा मेरा घर विषम सितारा,
मैं हु लाचार  बाबा आया हु तुम्हारे दर पे,

मुझे खुद से दूर न करना ए शिरडी के राजा,
जाऊ कही तो कहना मुझसे आजा आजा आजा,
अपना बना लो बाबा दिल में वसा लो बाबा सुन लो पुकार,
बाबा आया हु तुम्हारे दर पे,

अब तो मेरे सिर पे बाबा नजर कर्म की करदो,
दर का सवाली हु मैं तुम्हारे झोली मेरी भर दो,
दिल में है नाम तुम्हरा बन जाओ मेरा सहारा,
करलो इकरार बाबा आया हु तुम्हारे दर पे,
श्रेणी
download bhajan lyrics (870 downloads)